Jab chale gaon ki or - Taking care of animals (Hindi)
यह कार्यक्रम पालतू पशुओं की स्थिति पर बनाई गयी एक डॉक्यूमेंटरी है!घर बाहर के कामों के लिए रखे गये पालतू पशुओं के देख-भाल और उनके रख-रखाव से सम्बंधित इस कार्यक्रम में गाँव घर में जाकर पशु मालिकों से बात कर यह मालूम किया गया है कि वे अपने पशुओं के स्वस्थ के प्रति कितने जागरूक हैं और उन्हें पशुओं में होने वाली बीमारियों कि जानकारी है या नहीं और अपने बीमार पशुओं का इलाज वो कैसे करते हैं! पशु चिकित्सा अधिकारी वर्मा जी ने पशु मालिकों को अश्व प्रजाति में होने वाली बीमारी उनके लक्षणों और उनके इलाज के बारे में बताया है!