हुनर है तो कदर हैं (Hindi)
दोस्तों किसान वाणी समय-समय पर अपने श्रोताओं के लिए नए नए प्रोग्राम प्रस्तुत करता है ...इसी श्रृंखला में NSDC यानि राष्ट्रिय कौशल विकाश निगम से सम्बंधित कार्यक्रम "हुनर है तो कदर है" प्रसारित कर रहा है | दोस्तों यह कार्यक्रम उन श्रोताओं के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रहा है जो ग्रामीण या छोटे इलाकों में रह रहे हैं और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं |