highlights
14872 Audio Programmes | 34 Program Languages | 44 Program Themes | 156 CR Stations | 56 CR Initiatives | and growing...

भूस्खलन से होने वाले खतरों को कम करना ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

भूस्खलन से होने वाले खतरों को कम करना

इस विषय पर मंदाकिनी की आवाज के द्वारा साक्षात्कार के द्वारा भूस्खलन क्या है, क्यों होता है और इससे होने वाले नुकसान को हम कम कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी दी गई है, सौम्या दत्ता जी जो कि आपदा प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं के साथ साक्षात्कार के द्वारा उक्त जानकारियां दी गई हैं। इस कार्यक्रम की भाषा हिंदी है।

खेती किसानी के खतरों को कम करना ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

खेती किसानी के खतरों को कम करना

इस विषय पर मंदाकिनी की आवाज के द्वारा सफल कहानी के द्वारा खेती-बाड़ी के लिए क्या-क्या खतरे हैं और उन्हें कैसे कम कर सकते हैं इस विषय पर जानकारी दी गई है। कपिल शर्मा इस क्षेत्र के एक सफल किसान हैं और उन्होंने खेती-बाड़ी के चुनौतियों को कैसे पार किया इस विषय पर उनकी सफल कहानी के तौर पर  जानकारी दी गई है।

भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करना ( Hindi)   
 NA

भूकंप से होने वाले नुकसान को कम करना

इस कार्यक्रम में भूकंप क्या है और भूकंप से होने वाले नुकसान को हम कम कैसे कर सकते हैं इस विषय पर रेडियो मैगजीन कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी गई

जंगलों की आग को कम करना ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

जंगलों की आग को कम करना

मंदाकिनी की आवाज के माध्यम से जंगलों में आग लगने के कारण, और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के विषय में रेडियो मैगजीन के द्वारा जानकारी दी गई है,

Sukhe Se Prabhavit Pashupalan ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Sookha Prabhavit Kshetra Me Pasupalan

सूखे की मार झेल रहें क्षेत्रों में केवल जन जीवन हीं नहीं पशुपालन भी काफी प्रभावित हुआ है जल का अभाव पशुओं की हानि का प्रमुख कारण है एवं चारा की कमी के कारण वहाॅ पर पशुओं को आहर मिलने में काफी परेशानी आती है। ऐसी स्थिति गाॅव के लोग जन सामान्य पशुपालन छोड़ शहरों की मुड़ जाते है

 

Sukhe Ke Karan Palayan ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Sookha Prabhavit Kshetra Se Palayan

सूखा प्रभावित क्षेत्र में कृषि एवं रोजगार की कमी आ जाने के कारण वहाॅ के निवासी एक गाॅव से दूसरे शहर की ओर पलायन करने को मजबूर है जिसके चलते लोग अपने परिवार के पालन पोषण के लिये आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिये बाहर चले जाते है जिसका उनके जीवन यापन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है

 

Barsha Jal Ka Abhav ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial

Sukha Prabhavit Kshetra Me Barsa Ka Abhav

जल सभी के जीवन का आधार है लेकिन निरंतर वर्षा के ना होने से उन क्षेत्रों में स्थिति गंभीर हो रहीं है। यहाॅ तक लोग तराई वालें क्षेत्रों के लिये पलायन होने के लिये मजबूर हो रहें है। जहाॅ हमारा देश विकासशील देशों में अपना स्थान बनायें हुये वहीं सूखे जैसे गहरी समस्याओं से जूझ रहा है। वर्षा के अभाव से उत्पन्न होने वाली स्थिति जो जन पेड़ पौधे जीव जंतु फसलों एवं अत्याधिक समस्या को पैदा होती है।

 

Sukhe Ki Samasaya ( Hindi)   
 Creative Commons Attribution-NonCommercial-ShareAlike

प्रकृति स्वयं ही प्रकृति ह्रास की पूर्ति कर देती है पर जब ह्रास अत्याधिक मात्रा में हाने लगे तो उसकी पूर्ति करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हम इंसानों का यह फर्ज बनता है कि जिस प्रकृति का हम अपने स्वार्थ के लिये दोहन करतें है उस प्रकृति की हम मदद करें। और कोशिश करें कि तेजी से पनपती इस सूखे की समस्या को विकराल रूप धारण करने से पहले ही रोक लें।

Hindi

6061 Programme(s)

Hindi is an official language of the Republic of India besides 21 other languages listed in the Constitution of India. Hindi is the most spoken language among Indians. According to the Indian census of 2011, Hindi is the native language of more than 258 million people.